Advertisement
चक्रधरपुर : जर्जर स्कूल भवन का छज्जा गिरा, दो छात्राओं की मौत
बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर चकोमटोनांग की घटना डीसी ने किया जांच टीम का गठन, मांगी रिपोर्ट दो पारा शिक्षकों के जिम्मे 69 विद्यार्थियों की पढ़ाई चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चकोमटोनांग में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का छज्जा गिरने से कक्षा तीन की दो […]
बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर चकोमटोनांग की घटना
डीसी ने किया जांच टीम का गठन, मांगी रिपोर्ट
दो पारा शिक्षकों के जिम्मे 69 विद्यार्थियों की पढ़ाई
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चकोमटोनांग में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का छज्जा गिरने से कक्षा तीन की दो छात्राओं की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. स्कूल में कक्षा चल रही थी. इसी दौरान अनीता बांडिंग व प्यारी कुमारी कक्षा से बाहर निकलीं, तभी उनके ऊपर जर्जर स्कूल भवन का छज्जा गिर गया.
घटनास्थल पर ही दोनों छात्राओं की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हादसा के समय कक्षा के अंदर 50 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. पारा शिक्षक मछुवा बांडिंग व सरोती रजक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देर से मिली सूचना : बीहड़ जंगल में मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देर से सूचना मिली. शाम 3.30 बजे बंदगांव प्रखंड के बीडीओ कामेश्वर बेदिया, टेबो थाना प्रभारी मदेश्वर राय बंदगांव अस्पताल से एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. सुरक्षा कारण से हेसाडीह सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों को भी घटनास्थल भेजा गया.
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का इंतजार : देर रात तक घटनास्थल से शव हेसाडीह सीआरपीएफ कैंप नहीं पहुंचा था. घटनास्थल सुदूरवर्ती इलाके में होने के कारण अधिकारियों को वहां तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही थी. शिक्षा विभाग के बीआरपी अनिल उरांव व निर्मल हेंब्रम व सीआरपी व अन्य अधिकारी शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में देर रात तक मौजूद थे.
बीडीओ, थाना प्रभारी व डीइओ करेंगे मामले की जांच
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकोमटोनांग में छज्जा गिरने से दो बच्चों की मौत हाे गयी है.बीडीओ, थाना प्रभारी व डीइओ को लेकर संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है. मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया है. घटनास्थल सुदूरवर्ती क्षेत्र में होने के कारण मामले का पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है. सुरक्षा दल के साथ बीडीओ को घटनास्थल भेजा गया है.
अरवा राजकमल, डीसी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement