चाईबासा : सोने के जेवरात साफ करने के बहाने दो ठग एक महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गये. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत कुइदुबुस गांव के सोसोहातु टोला में बुधवार को हुई. इस संबंध में महिला लेबिया बारी की पत्नी कविता बारी ने थाने में लिखित
Advertisement
सफाई के नाम पर महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार
चाईबासा : सोने के जेवरात साफ करने के बहाने दो ठग एक महिला का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गये. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत कुइदुबुस गांव के सोसोहातु टोला में बुधवार को हुई. इस संबंध में महिला लेबिया बारी की पत्नी कविता बारी ने थाने में लिखित शिकायत की है. महिला ने बताया कि बुधवार की सुबह […]
शिकायत की है.
महिला ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11.35 बजे अपने आंगन में खड़ी थी. एक बाइक पर दो युवक आये. उन्होंने कहा कि हम पतंजलि का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं कहा कि सोना-चांदी व अन्य जेवरात साफ करने का काम भी करते हैं. यदि घर में पुराने जेवरात हैं, तो साफ कर देंगे. महिला ने कहा जेवरात नहीं है. दोनों ने महिला को विश्वास में लेकर मंगलसूत्र साफ करने के लिए मांग लिया.
उसके सामने मंगलसूत्र को साफ कर दे दिया. अच्छी तरह साफ नहीं होने पर महिला कपड़े से मंगलसूत्र साफ कर रही थी. दोनों ठग ने कहा पाउडर से साफ करने पर चमक आयेगी. मंगलसूत्र वापस लेकर पाउडर लगाकर साफ करते-करते गायब कर दिया.
एक दूसरे डिब्बा महिला को दे दिया. महिला उस डिब्बा को खोलने लगी. वह नहीं खुला. इसके बाद महिला डिब्बा खोलने के लिए घर के अंदर चाकू लाने गयी. तबतक दोनों बाइक से चाईबासा की ओर भाग गये. घटना के बाद महिला का भाई ने दोनों का पीछा किया, पर पकड़ नहीं सका. महिला ने किसी तरह से डिब्बा खोला, तो अंदर से एक पत्थर निकला. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement