प्लस टू स्कूल है, शिक्षक भी हैं, डीइओ का आदेश है किसी को टीसी नहीं देंगे
Advertisement
खंडामौदा ओड़िया उवि : मैट्रिक पास छात्रों को नहीं दे रहे टीसी
प्लस टू स्कूल है, शिक्षक भी हैं, डीइओ का आदेश है किसी को टीसी नहीं देंगे बरसोल : खंडामौदा ओड़िया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद द्वारा स्कूल से 10 वीं पास करने वाले 25 विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) नहीं दिये जाने का विद्यार्थियों ने विरोध किया है. इस स्कूल से 10 वीं पास […]
बरसोल : खंडामौदा ओड़िया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद द्वारा स्कूल से 10 वीं पास करने वाले 25 विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) नहीं दिये जाने का विद्यार्थियों ने विरोध किया है.
इस स्कूल से 10 वीं पास करने वाले विद्यार्थी इंटर में किसी कॉलेज में नामांकन लेने के लिए पिछले पांच-छह दिनों से स्कूल के एचएम से टीसी की मांग कर रहे हैं. परंतु एचएम टीसी देने के इन्कार कर रहे हैं. इसके कारण मंगलवार को विद्यार्थियों ने विरोध जताया. विद्यार्थियों के अनुसार दूसरे कॉलेज में नामांकन लेने के लिए जब टीसी मांगने स्कूल पहुंचे तब एचएम सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह स्कूल प्लस टू हो गया है. शिक्षक भी हैं.
आप लोग यहां ही इंटर की पढ़ाई करें. कहीं जाने की जरूरत नहीं है. विद्यार्थी सूरज मुंडा, मनसा मुखी, तारक नाथ साहू, राहुल मुंडा, मानस बेरा, रोहित कुमार, निताई मुंडा, सीमांत हांसदा, राम कृष्ण नायक, सूरज सिंह, भोला महंती, अभिषेक धड़ा, लाल मोहन हांसदा, डब्ल्यू मुर्मू, बिरसा सोरेन आदि ने कहा कि स्कूल से टीसी मांगने पर उन्हें टीसी नहीं दिया जा रहा है. विद्यार्थियों ने कहा कि वे कॉलेज जाना चाहते हैं, यहां पढ़ना नहीं जाहते.
परंतु टीसी नहीं मिल रहा है. मंगलवार को कई विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ टीसी की मांग लेकर स्कूल पहुंचे थे. दो घंटे तक स्कूल में इस मुद्दे को लेकर हंगामा होता रहा. बाद में तय हुआ कि बुधवार को मुखिया, उप मुखिया को लेकर स्कूल में बैठक होगी इसके बाद टीसी देने पर विचार किया जायेगा. मौके पर उप मुखिया शशांक शेखर पाल, अभिभावक उमा शंकर जेना, वरुण कुमार साहू, गौतम धड़ा, सुभाशीष जेना आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement