दस मिनट तक बार में अपराधियों का चला ताडंव
बार के मालिक ने कहा, अपराधी जाते जाते कैश काउंटर से 62 हज़ार रुपये ले गये
बड़बिल : जोड़ा बस स्टैंड निकट सन्नी बार में शराब पीने का आये चार युवकों ने किचन में घुस कर कुक पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं बार के मालिक पर भी हमला कर दिया. बार के मालिक और कुक गंभीर चोट आयी है.
जोड़ा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाल आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बज कर 10 मिनट की है. सभी युवक बार के रसोई घर में गए और बार के रसोइया लूलू नायक पर मारपीट करने लगे. लूलू खुद को उनसे बचाने लगा.
ये देख नशे में धुत अपराधियों ने लूलू पर बियर की बोतल से सिर पर वार कर दिया. चारों अपराधी बार से निकल रहे थे, तभी बार का मालिक बिजय सिंह गांधी बाहर से बार में घुसा. मालिक को देख लहूलुहान अवस्था में रसोइया लूलू अपराधियों को पीछे से पकड़ने की कोशिश करने लगा तो अपराधियों ने फिर लूलू पर हमला कर दिया.
बार मालिक बिजय सिंह गांधी अपने स्टाफ को अपराधियों से बचाने लगे तो अपराधियों ने सोडा की बोतल से उनके सिर पर लगातार हमला कर दिया. बार मालिक बिजय सिंह गांधी ने कहा कि चारों अपराधी करीब 62 हज़ार रुपये कैश काउंटर से निकाल कर भागे.