चाईबासा : शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे चाईबासा सदर अस्पताल में एक शराबी ने 15 मिनट तक हंगामा किया. नशे में धुत व्यक्ति ने महिला चिकित्सक व स्टाफ से बदसलूकी की. चिकित्सक द्वारा लिखी दवा की पर्ची फाड़ दी. शराबी ने महिला चिकित्सक व स्टाफ का फोटो खींचकर वायरल करने का धमकी दी. लोगों ने उसे कक्ष से बाहर कर दिया.
दरअसल स्त्री रोग कक्ष के ओपीडी में महिला चिकित्सक मरीजों को देख रही थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वह दवा लिखी पर्ची लेकर स्त्री रोग कक्ष में घुस गया. पर्ची में ब्लड सूगर जांच लिखा था. ब्लड सुगर जांच के एवज में अस्पताल के लैब में 20 रुपये लिये जाते हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे 20 रुपये का रसीद कटवाने को कहा, तो उस पर्ची को फाड़ दिया.