आयुक्त यात्री वाहन बसों की सुरक्षा को लेकर गंभीर
Advertisement
10 मिनट पर चाईबासा स्टैंड से बस रवाना करें: आयुक्त
आयुक्त यात्री वाहन बसों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह यात्री बसों के परिचालन पर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दस मिनट के बाद यात्री बस स्टैंड से रवाना करें. बसों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें. बस का संचालन यातायात नियम के विरुद्ध न करें, वरना कार्रवाई […]
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह यात्री बसों के परिचालन पर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दस मिनट के बाद यात्री बस स्टैंड से रवाना करें. बसों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें. बस का संचालन यातायात नियम के विरुद्ध न करें, वरना कार्रवाई होगी. आयुक्त ने कहा कि स्टैंड के बाहर अधिक समय तक बसें खड़ी न करें.
बस स्टैंड के बाहर बस खड़ी करना गलत है. आयुक्त ने बस मालिकों आदेश दिया कि बस ड्राइवरों को नियम से रूबरू कराते रहें. मालूम हो कि चाईबासा से रांची, भुवनेश्वर,राउरकेला, पुरुलिया, जमशेदपुर, बड़बिल, कोलकाता समेत विभिन्न नगर व महानगरों के लिए चाईबासा से बस रवाना होती है. रोजाना सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं.
आयुक्त ने बस स्टैंड की मरम्मत को लेकर गंभीरता दिखायी है. बस स्टैंड के प्रतीक्षालय को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से वार्ता करने की बात कहीं. गर्मी के दिनों में बस स्टैंड में पेयजल संकट को गंभीरता से लिया है. इसमें सामाजिक संगठनों को आगे आकर पेयजल की व्यवस्था करने की बात कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement