चाईबासा : कोल्हान भूमि बचाओ समन्वय मंच की एक बैठक सोमवार को चाईबासा दिव्य भारती प्रांगण में सीआर मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. विगत लोकसभा चुनाव की समीक्षा एवं विस चुनाव की रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे.
बैठक में कहा गया कि चुनाव के पश्चात सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की समीक्षा करती हैं, लेकिन सामाजिक संगठन कोई समीक्षा नहीं करते, जो होनी चाहिए. बैठक में विस चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े कर विकल्प तैयार करने की जरूरत बतायी गयी, क्योंकि लोस चुनाव में महागठबंधन जल, जंगल, जमीन का मुद्दा नहीं उठा सका. साथ ही मतदाता जागरुकता के लिए पंचायत स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया.
खूंटपानी प्रखंड के आ:आबुरू में भूमि बचाने के आंदोलन का साथ दिया जायेगा. बैठक में जीतराय हांसदा केस की निंदा करते हुए झारखंड गौवंश हत्या निषेध अधिनियम, 2005 को रद्द कराने के लिए आंदोलन करने की भी बात कही गई, जिसके लिए ग्रामीण मुंडाओं से संपर्क कर ग्रामसभा को सशक्त किया जाएगा. बैठक में आदिवासी एवं सामाजिक संगठनों के सीआर मांझी, कुमारचंद्र मार्डी, हरीश चंद्र सिंह भूमिज, मानकी तुबिद, सुदर्शन भूमिज आदि उपस्थित थे.