चाईबासा शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली संकट
Advertisement
भीषण गर्मी में रुलाने लगी ‘लो वोल्टेज’
चाईबासा शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली संकट बिजली के कारण जलापूर्ति भी हो रही प्रभावित 24 घंटे में महज 16 से 18 घंटे बिजली मिल रही चाईबासा : चाईबासा शहरवासी भीषण गर्मी के बीच लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. शहर के बिजली स्टेशन के आसपास कुछ मोहल्लों को छोड़ ज्यादातर इलाकों में […]
बिजली के कारण जलापूर्ति भी हो रही प्रभावित
24 घंटे में महज 16 से 18 घंटे बिजली मिल रही
चाईबासा : चाईबासा शहरवासी भीषण गर्मी के बीच लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. शहर के बिजली स्टेशन के आसपास कुछ मोहल्लों को छोड़ ज्यादातर इलाकों में बिजली सप्लाई ठीक से नहीं मिल रही है. इस कारण लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है. लो वेल्टेज के कारण पंखे भी ठीक से नहीं चल रहे हैं. शहर के ज्यादातर इलाकों में 24 घंटे में महज 16 से 18 घंटे बिजली मिल रही है.
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली का लोड कई गुना बढ़ा : गर्मी बढ़ने के साथ शहर में बिजली का लोड पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में जिन इलाकों में थोड़ी बहुत वोल्टेज रह रही है. वहां एसी-कूलर चलाने के लिए लोग स्टैबलाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. एेसे में तापमान बढ़ने से क्षेत्र में लो वोल्टेज का खेल शुरू हो जाता है. पंखे लो वोल्टेज के साथ-साथ रेंगना शुरू कर देते हैं. लोवोल्टेज के कारण कई घरों में लगे एसी-कूलर तक जवाब दे जाते हैं, तो कई घरों में लगा इन्वर्टर भी ठीक से चार्ज तक नहीं हो पाता है.
लो वोल्टेज से टंकियों में नहीं पहुंच रहा पानी : लो वोल्टेज के कारण शहर के कई मोहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है. लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. वोल्टेज नहीं रहने से मोटर काम नहीं कर रहा है. पानी टंकियों तक नहीं पहुंच रहा है. इसकी शिकायत करने पर भी समाधान नहीं मिल पा रहा है. चाईबासा शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग व ट्रांसमिशन सब स्टेशन के आसपास मोहल्ले को छोड़ दें तो, लगभग सभी इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement