जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत छनपदा निवासी जुगल किशोर बेहरा के पुत्र रितेश बेहरा (14) का आम के पेड़ से गिरने पर मौत हो गयी. रितेश गांव में तालाब के पास स्थित आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है.
गिरने पर पत्थर से टकराया सिर : जानकारी के अनुसार रितेश पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह दो-तीन डालियों से टकराते हुये नीचे आ गिरा. नीचे पत्थर से उसका सिर टकरा गया इससे काफी मात्रा में खून बहने लगा. परिजनों ने उसे तत्काल चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुये उसे क्योंझर रेफर कर दिया.
क्योंझर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक इलाज कर कटक रेफर कर दिया. घर वाले रितेश को कटक ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी दोपहर करीब 11 बजे रितेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने रितेश का अंतिम संस्कार वैतरणी तट पर कर दिया.