चाईबासा : आशा किरण मूक बधिर आवासीय विद्यालय की लापता छात्रा चंचल कुमारी(19) भागलपुर रेलवे स्टेशन में मिली. विद्यालय की प्राचार्या सुभद्रा बेहरा ने 17 मई को मुफ्फसिल थाना में छात्रा चंचल कुमारी के गुमशुदा होने की लिखित शिकायत की थी.
बताया कि 16 मई को शाम 5 बजे विद्यालय से अचानक लापता हो गयी. खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. प्राचार्या ने बताया कि चंचल 20 मई को भागलपुर रेलवे स्टेशन में मिली. स्कूल का नाम पता लिखने के कारण चाइल्ड लाइन चाईबासा को फोन किया गया था.