वाहन चालक शत्रुघ्न महतो व गार्ड चंद्रशेखर राव हुए घायल
Advertisement
चाईबासा उपायुक्त को रांची छोड़ लौट रही कार पेड़ से टकरायी
वाहन चालक शत्रुघ्न महतो व गार्ड चंद्रशेखर राव हुए घायल चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल को रांची में छोड़ कर लौट रहा उपायुक्त का वाहन कराइकेला करंजो पुलिया के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिससे चालक व गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में प्राथमिक […]
चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल को रांची में छोड़ कर लौट रहा उपायुक्त का वाहन कराइकेला करंजो पुलिया के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिससे चालक व गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, उपायुक्त अरवा राजकमल अपने विभागीय वाहन में सवार होकर रांची गये. रांची में उपायुक्त श्री कमल को छोड़ कर वाहन चाईबासा लौट रहा था. वाहन में चालक आनंदपुर प्रखंड निवासी शत्रुघ्न महतो(32) व गार्ड चंद्र शेखर राव(32) सवार थे.
चाईबासा लौटने के क्रम में कराइकेला-चक्रधरपुर के बीच करंजो पुलिया समीप वाहन के आगे एक साइकिल सवार आ गया. साइकिल सवार को चालक शत्रुघ्न महतो ने बचाने की कोशिश की. जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरायी.
इसमें चालक शत्रुघ्न महतो व गार्ड चंद्र शेखर राव गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा के बाद कराइकेला पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद, चक्रधरपुर बीडीओ राम नारायण सिंह, सीओ अमर जॉन आईंद, कार्यपालक पंडाधिकारी मनोज कुमार, बंदगांव, नोवामुंडी समेत अन्य प्रखंड के बीडीओ भी अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एंबुलेंस से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement