29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइट सब-वे लगाने का काम पूरा कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा-ध्रुवाडीह व ध्रुवाडीह-बागडीही स्टेशन के बीच गुरुवार को 6 लिमिट हाइट सब-वे (एलएचएस) लगाने का काम पूरा कर लिया गया. हालांकि इस दौरान रेल मंडल में हावड़ा-मुंबई रूट की दर्जन भर से अधिक एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई. वहीं कई ट्रेनें रद्द रहीं. जबकि कुछ को […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा-ध्रुवाडीह व ध्रुवाडीह-बागडीही स्टेशन के बीच गुरुवार को 6 लिमिट हाइट सब-वे (एलएचएस) लगाने का काम पूरा कर लिया गया. हालांकि इस दौरान रेल मंडल में हावड़ा-मुंबई रूट की दर्जन भर से अधिक एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई. वहीं कई ट्रेनें रद्द रहीं.

जबकि कुछ को मार्ग परिवर्तित कर एवं री-शिड्यूल कर चलाया गया. ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर-राउरकेला सारंडा डीएमयू पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. चक्रधरपुर स्टेशन में अप दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन व डाउन रेल लाइन पर बिलासपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन को एक-एक घंटे तक नियंत्रित किया गया.

गुरुवार को राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड में साढ़े छह घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया. सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रेलखंड में गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहा. इससे अप इस्पात दो घंटे, शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस चार घंटे, एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस पांच घंटे, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पांच घंटे, गीतांजलि एक्सप्रेस चार घंटे, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें