गम्हरिया : लाल बिल्डिंग चौक पर अस्थायी पुलिस चौकी के पास ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी सवार नीरद वरण घोष (46) की मौत हो गयी. स्कूटी पर पीछे बैठा उनका साथी शंतनु डे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह 9.30 बजे की है. हादसे के बाद घायल को एंबुलेंस से टीएमएच भेजा गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. नीरद वरण घोष बंगाल के वर्धमान के रहने वाले थे. गम्हरिया में किसी मकान में अकेले रहते थे. घायल शांतनु आदित्यपुर आशियाना के रहने वाले हैं.
दोनों जॉब ऑर्डर लेने के लिए गम्हरिया आये थे. इसी बीच लाल बिल्डिंग चौक पर गाड़ी घूमाने के क्रम में ट्रेलर की चपेट में आ गये. हादसे के बाद ट्रेलर फरार हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम रखा.युवक को कुचलने के बाद भाग निकला ट्रेलर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, स्कूटी में सवार दोनों युवक आदित्यपुर से छोटा गम्हरिया की ओर आ रहे थे.
लाल बिल्डिंग चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया. इससे स्कूटी चालक नीरद वरण घोष सड़क पर गिर गये. सड़क पर गिरते ही ट्रेलर नीरद वरण घोष के सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठा युवक काफी दूर जा गिरा. नीरद वाशिंग पाउडर के डिस्ट्रीब्यूटर थे. यहां अपनी स्कूटी पार्किंग में रखतेथे. ट्रेन से आना-जाना करते थे.