घायलों में एक बच्ची भी, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
ट्रॉली ऊपर उठने से ट्रैक्टर पर सवार 11 ग्रामीण घायल
घायलों में एक बच्ची भी, सभी का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज सभी के सिर, चेहरे, पीठ और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आयी चाईबासा : मंझारी थाना क्षेत्र के काठभारी गांव से कुछ दूर सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर का डाला उठने से उसपर सवार 11 लोग घायल हो गये. इनमें एक बच्ची […]
सभी के सिर, चेहरे, पीठ और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आयी
चाईबासा : मंझारी थाना क्षेत्र के काठभारी गांव से कुछ दूर सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर का डाला उठने से उसपर सवार 11 लोग घायल हो गये. इनमें एक बच्ची भी शामिल हैं. सभी अपने घर चेड़ेया पहाड़ी से राशन उठाव के लिए तीन किमी दूर काठभारी गये थे.
वहां से राशन उठाव कर अपने घर लौट रहे थे. घायलों में बालेमा पुरती (28) मनीमाई पुरती, बरेगा पुरती, सावित्री सवैंया, सपना सवैंया, चेरे सवैंया, नीरा बोयपाई, इगलेश बोयपाई, अनिता सवैंया व बोबन सवैंया शामिल है. सभी मंझारी थाना क्षेत्र के चेड़ेयापहाड़ी के रहनेवाले हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सभी के सिर, चेहरे, पीठ और शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है.
बोलेरो से घायलों को पहुंचाया अस्पताल: जानकारी के अनुसार काठभरी गांव से कुछ दूर मोड़ पर ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे एक ग्रामीण ने ट्रॉली ऊपर उठाने का बोनट दबा दिया. अचानक ट्रॉली ऊपर उठ गयी. उसपर सवार ग्रामीण नीचे गिर गये. ट्रैक्टर की ट्रॉली पर लगभग 14-15 लोग सवार थे.
घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को एक बोलेरो से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी मिलने पर मझगांव विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका अस्पताल पहुंचे. घायलों का हाल जाना. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement