33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं

सोनुआ : गुदड़ी प्रखंड के देवां गांव में स्थित धर्मस्थल पर बिरसाइत समुदाय ने धर्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. बुधवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सिंहभूम एवं खूंटी जिला के विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में बिरसाइत समुदाय के लोग जुटे. इसे लेकर देवां से लामडार तक एवं वापस लामडार […]

सोनुआ : गुदड़ी प्रखंड के देवां गांव में स्थित धर्मस्थल पर बिरसाइत समुदाय ने धर्म दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. बुधवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सिंहभूम एवं खूंटी जिला के विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में बिरसाइत समुदाय के लोग जुटे. इसे लेकर देवां से लामडार तक एवं वापस लामडार से देवां तक बिरसाइत समुदाय के लोगों ने पदयात्रा निकाली.

तीन दिनों तक चलने वाले इस धर्म दिवस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस अवसर पर समुदाय के लोगों को धर्म माता मंगरी मुंडाईन, धर्म दादा बिरसा मुंडा, धर्म संचालक सुखराम बरजो, खूंटी से आये धर्म संचालक मंगरा जी व धर्म दादा मनोज बरजो ने प्रवचन देते हुए शिक्षा पर जोर देने की अपील की. धर्म दिवस पर समुदाय के लोगों ने शिक्षा पर जोर देकर समाज को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया.

धर्म माता एवं धर्म दादाओं ने समाज के लोगों को नशापान एवं अंधविश्वास से दूर रहने की सीख दी. अहिंसा से दूर रहकर प्रकृति से प्रेम करने को कहा गया. कार्यक्रम में समाज के लोगों ने सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा कुरीतियों से दूर रहने का संदेश भी दिया. धर्म दिवस कार्यक्रम का समापन शनिवार की सुबह होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें