राजनगर/चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुंडीपुवा व राजनगर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला और तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. सुबह 7 बजे गुंडीपुवा की द्रौपदी सवैंया (3) को बाइक ने टक्कर मार दी. उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची का बायां हाथ टूट गया था, पेट में भी गंभीर चोट लगी थी.
Advertisement
दो सड़क हादसों में बच्ची और महिला की मौत
राजनगर/चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुंडीपुवा व राजनगर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला और तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. सुबह 7 बजे गुंडीपुवा की द्रौपदी सवैंया (3) को बाइक ने टक्कर मार दी. उसे बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाये, जहां इलाज के […]
परिजनों ने बताया, अन्य बच्चियों के साथ वह सड़क किनारे खेल रही थी, तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. दूसरी घटना में दोपहर 12.30 बजे राजनगर में यात्री बस पड़ाव के पास विंगर यात्री वाहन की चपेट में आने से जुमाल के रोड़ाकोचा की बाले मुर्मू (45) की मौत हो गयी.हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.
बाइक चालक फरार, केस दर्ज
बच्ची को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया. सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमॉटर्म कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता डिबु सवैंया के बयान पर मुफ्फसिल थाने में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
राजनगर बाजार करने जा रही थीं रोड़ाकोचा की बाले, गले पर चढ़ा विंगर का पहिया
विंगर यात्री वाहन (जेएच 05 एटी 9908) चाईबासा की ओर से आने के बाद राजनगर मुख्य बाजार के यात्री बस पड़ाव से साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहा था. इसी क्रम में वाहन के धक्के से बाले मुर्मू गिर गयीं और उसका पिछला चक्का उनके गले के ऊपर चढ़ गया. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. रोड़ाकोचा गांव की जुबना मुर्मू ने बताया कि बाले मुर्मू के साथ गोविंदपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक गये थे. वहां हम दोनों ने वृद्धा पेंशन व इंदिरा आवास योजना के बिल के संबंध में जानकारी ली.
इसके बाद साप्ताहिक बाजार करने के लिए राजनगर चले गये. बाले गाड़ी से उतर रही थीं, तभी विंगर वाहन ने कुचल दिया. उन्होंने बताया, बाले मुर्मू के पति बुधू मुर्मू की भी 10 साल पहले मौत हो चुकी है. कोई संतान नहीं थी, इसलिए अपने पति के बड़े भाई के बेटे के साथ रहती थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement