चाकुलिया, बरसोल सहित आसपास के इलाके में लोग परेशान
Advertisement
आंधी में पेड़ गिरे तार टूटने से बिजली गुल
चाकुलिया, बरसोल सहित आसपास के इलाके में लोग परेशान बिजली गुल होने से शाम में जलापूर्ति ठप हो गयी देर रात तक बिजली बहाल होने की उम्मीद विभाग ने जतायी बरसोल: बरसोल थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आंधी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह पेड़ टूटकर गिर गये. बिजली के तार टूट […]
बिजली गुल होने से शाम में जलापूर्ति ठप हो गयी
देर रात तक बिजली बहाल होने की उम्मीद विभाग ने जतायी
बरसोल: बरसोल थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आंधी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह पेड़ टूटकर गिर गये. बिजली के तार टूट गये. इससे क्षेत्र में बिजली सेवा बाधित हो गयी. देर रात तक बिजली गुल थी. धूल भरी आंधी से लोग घरों में दुबक गये. आंधी से कई जगह बिजली के पोल और पेड़ गिरने से तार टूट गये.
बिजली गुल होने से शाम में जलापूर्ति ठप हो गयी. पारुलिया, कुमारडूबी, झाझिया, जयपुरा, सांडरा, बेनशोली, ब्राह्मणकुंडी, गोपालपुर, सुरमुही में ब्लैक आउट हो गया. जगन्नाथपुर पावर हाउस से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा चलने से कई जगह तार टूटने के साथ जंफर में फॉल्ट की सूचना मिली है. कर्मियों को मौके पर भेज कर तार व जंफर में तकनीकी फॉल्ट ठीक किया जा रहा है. देर रात तक बिजली बहाल होने की उम्मीद विभाग ने जतायी.
बहरागोड़ा में आंधी से नुकसान, बिजली के पोल गिरे
बहरागोड़ा प्रखंड में सोमवार की शाम आयी आंधी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज हवा से शाम सात बजे से बिजली गुल हो गयी. कई जगहों पर पेड़ गिर गये. महेशपुर के समीप बिजली के तार पर पेड़ गिर गये. बिजली विभाग के मिस्त्री मरम्मत करने में जुटे हैं. वहीं गुड़ाबांदा प्रखंड के केंदुआपाल गांव में चार-पांच बिजली का पोल गिरने की सूचना है. बिजली विभाग के जेई रवि कुमार ने बताया कि विभाग के मिस्त्री मरम्मत करने में जुटे हैं. देर रात तक बहरागोड़ा का बिजली आने की संभावना जतायी जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement