बाहर से पानी खरीदकर पी रहे मरीज
Advertisement
दो दिन से बिजली ठप, रात को बाहर सो रहे मरीज
बाहर से पानी खरीदकर पी रहे मरीज चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. न बिजली है और न पानी. बिजली नहीं होने से लोग गर्मी का दंश झेल रहे है. 10 मई की रात बिजली नहीं होने से गर्भवती, प्रसूता व अन्य मरीजों का गर्मी […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. न बिजली है और न पानी. बिजली नहीं होने से लोग गर्मी का दंश झेल रहे है. 10 मई की रात बिजली नहीं होने से गर्भवती, प्रसूता व अन्य मरीजों का गर्मी से बुरा हाल हो गया. नवजात शिशुओं की परेशानी को देख अस्पताल में मौजूद सहिया नीतिमा हांसदा ने नर्स को बुलाया. लेकिन ड्यूटी में रहने वाली नर्स अपने चैंबर से बाहर नहीं निकली. जिस पर मरीज व परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और सभी मरीज अस्पताल के बाहर निकल कर जमीन पर सो गये.
मरीजों के परिजनों से सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह विधायक शशिभूषण सामड अस्पताल पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सक डॉ भारतेंदु भूषण के साथ मिल कर समस्या का समाधान करने में जुटे. विधायक श्री सामड ने बिजली विभाग को फोन कर मिस्त्री बुलाया एवं मरम्मत करायी. विधायक श्री सामड ने कहा कि गरीब मरीज ही अनुमंडल अस्पताल आते है. उन्हें सारी सुविधाएं दी जाये.
अस्पताल में जनरेटर व सोलर सिस्टम की व्यवस्था है. सभी को दुरुस्त कर मरीजों को बिजली व पानी की व्यवस्था 24 घंटा दे. मौके पर डॉ नंदु होनहागा, रवि भूषण सिंह, जगन्नाथ प्रसाद महतो, भीमसेन होनहागा, अमर सिंह बोदरा समेत अन्य मौजूद थे.
दो दिनों से अस्पताल में बिजली ठप
9 मई को अस्पताल के बिजली कनेक्शन में सामान्य गड़बड़ी होने के कारण दो दिनों तक बिजली गुल रही. बिजली के साथ-साथ सोलर सिस्टम भी काम नहीं किया. जनरेटर की सुविधा होने के बावजूद इसका लाभ मरीजों को नहीं दिया गया. दो दिनों तक बिजली का इंतजार मरीज करते रहे. बिजली के अभाव में मरीजों को पानी के लिए भी दो चार होना पड़ा. मरीज बाहर से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement