21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘फनी’ तूफान को लेकर दिनभर दुबके रहे लोग, कच्चे घरों में रहने वाले सुरक्षित स्थानों पर गये

सदर प्रखंड व खूंटपानी प्रखंड में 16 एमएम बारिश हुई चाईबासा : ‘फनी’ चक्रवात तूफान का पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार हल्का असर रहा. सुबह से दिनभर हल्की-हल्की बारिश होती रही. वहीं शाम 5.30 बजे से तेज हवा के साथ बारिश तेज हो गयी. विभाग के मुताबिक सदर प्रखंड व खूंटपानी प्रखंड में 16 एमएम […]

सदर प्रखंड व खूंटपानी प्रखंड में 16 एमएम बारिश हुई

चाईबासा : ‘फनी’ चक्रवात तूफान का पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार हल्का असर रहा. सुबह से दिनभर हल्की-हल्की बारिश होती रही. वहीं शाम 5.30 बजे से तेज हवा के साथ बारिश तेज हो गयी. विभाग के मुताबिक सदर प्रखंड व खूंटपानी प्रखंड में 16 एमएम बारिश हुई. आकाश में दिनभर काले बादल छाये रहे. कहीं किसी तरह के नुकसान या क्षति की सूचना नहीं है. तूफान को लेकर रात में कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गये थे. कच्चे मकान में रहनेवालों ने दूसरों के घरों में शरण लिया.

चाईबासा का तापमान 26 डिग्री पहुंचा

बारिश के कारण चाईबासा का तापमान शुक्रवार को 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं चक्रधरपुर में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बारिश का असर सबसे अधिक किरीबुरू क्षेत्र में देखने को मिला. बड़बिल में हल्की बारिश के साथ तेज हवा आने की सूचना मिली.

तूफान को लेकर प्रशासन व पुलिस सख्त

इधर, जिला प्रशासन फनी को लेकर सतर्क रहा. उपायुक्त अरवा राजकमल स्वयं जानकारी लेते रहे. देर शाम तक जिले के किसी हिस्से में नुकसान की खबर नहीं थी. पुलिस बलों को भी सतर्क कर दिया गया है. सीआरपीएफ जवान भी अलर्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें