चाईबासा/जैंतगढ़ : जैंतगड़ बस पड़ाव में एक युवती गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में पायी गयी. युवती का उपचार जगन्नाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बेहोशी की हालत से उबरने के बाद युवती ने अपने साथ गैंगरेप की संभावना जतायी. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान दिखाते हुए युवती ने बदन में तेज दर्द की शिकायत भी डॉक्टरों से की.
युवती काफी डरी सहमी नजर आ रही थी. युवती ने स्वयं को बड़बिल का निवासी बताया. उसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है. युवती ने बताया कि वह पूर्व परिचित युवक के साथ जैंतगढ़ आयी थी. यहां उसे चारपहिया वाहन में ले आया गया था. वाहन में पांच युवक थे. युवकों ने उसे पीने के लिए ठंडा पानी दिया. पानी पीते ही वो अपना सुध-बुध खो बैठी. आंख खुली तो खुद को अस्पताल में पाया. पीड़ित का इलाज शक्ति रूपा महिला समिति की अध्यक्ष प्रमिला पात्रो के सहयोग से हुआ. इलाज के बाद उसे उसके घर भेज दिया गया. युवती ने पुलिस के पास जाने से इनकार कर दिया. मामले की जानकारी व जांच की बात जगन्नाथपुर पुलिस ने कहीं है.