चक्रधरपुर : शहर के वार्ड संख्या एक पुरानीबस्ती सीढ़ी नदी घाट में दो सप्ताह से सामूहिक शौचालय बंद पड़ा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शौचालय में बिजली कनेक्शन बिगड़ गया है. जिससे पानी टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे शौचालय को बंद कर दिया गया है.
बिजली कनेक्शन को ठीक करने के लिए नगर पर्षद व विद्युत विभाग को सूचना दी गयी है. लेकिन सुधार नहीं हुआ है. नदी तट समीप शौचालय आरंभ हुआ था, तो लोग काफी खुश थे. लेकिन सही देखभाल नहीं होने के कारण शौचालय की स्थिति बिगड़ने लगी है. शौचालय बंद होने से महिला-पुरुष सभी खुले में शौच जाने को विवश हैं.
लोगों ने कहा कि शीघ्र शौचालय के बिजली कनेक्शन को ठीक कर चालू किया जाये. राहगीरों को नहीं मिल रहा समुचित लाभ : शहर के विभिन्न वार्डों में संवेदकों के माध्यम से कुल दस सामुदायिक शौचालय बनाये गये हैं. संवेदकों ने निर्माण कार्य पूरा कर विगत वर्ष नगर पर्षद चक्रधरपुर को सौंप दिया है. लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार के अभाव में इन सामुदायिक शौचालयों का शहरवासी और राहगीर समुचित लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में सदैव ताला लटका रहता है. जानकारी के मुताबिक सामुदायिक शौचालय का संचालन एनजीओ, एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा है. इन्हें शौचालय के रख-रखाव व देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन शायद ही किसी सामुदायिक शौचालय में एनजीओ का कोई सदस्य नजर आता हो.