23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 60 बूथों पर छह व 1284 पर 12 मई को पड़ेंगे वोट, 162 बूथों के कर्मी अगले दिन लौटेंगे

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुल 1344 मतदान केंद्रों में 60 बूथों पर छह मई, जबकि 1284 बूथों पर 12 मई को वोट डाले जायेंगे. जिले के 60 बूथ खूंटी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वहीं 1284 मतदान केंद्र सिंहभूम संसदीय सीट के अधीन है. सभी बूथों की सुरक्षा का जिम्मा पश्चिम सिंहभूम […]

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुल 1344 मतदान केंद्रों में 60 बूथों पर छह मई, जबकि 1284 बूथों पर 12 मई को वोट डाले जायेंगे. जिले के 60 बूथ खूंटी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वहीं 1284 मतदान केंद्र सिंहभूम संसदीय सीट के अधीन है. सभी बूथों की सुरक्षा का जिम्मा पश्चिम सिंहभूम पुलिस का होगा.

हालांकि खूंटी क्षेत्र के 60 बूथों पर मतदान कर्मी सरायकेला-खरसावां जिले से नियुक्त होंगे. वहीं जिले के 162 बूथों के मतदान कर्मी उसी दिन नहीं लौट सकेंगे. इन बूथों को पी-वन बूथ की श्रेणी में रखा गया है. इन बूथों के कर्मचारी मतदान के दूसरे दिन इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम (महिला कॉलेज) में जमा करेंगे. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहीं. वे मंगलवार को समाहरणालय में एसपी चंदन झा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
16 से 23 अप्रैल तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
सिंहभूम संसदीय सीट के लिए 16 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो 23 अप्रैल तक जारी रहेगी. छुट्टी के दिन को छोड़कर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन फॉर्म की खरीदारी व नामांकन भरा जायेगा. नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में होगा. उम्मीदवार अपने साथ 10 वाहनों का काफिला ला सकते हैं. डीसी कार्यालय में केवल पांच सहयोगियों के साथ प्रवेश कर सकते हैं. कोई भी हथियार के साथ समाहरणालय में नहीं आ सकता है. डीसी कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में यह लागू रहेगा.
70 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य
जिला प्रशासन ने इस बार 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है. पिछली बार 69 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं बैनर, होर्डिंग, पोस्टर की मदद ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें