जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैंतगढ़-मझगांव मार्ग पर मुंडुई नाला के पास तीखे मोड़ पर एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है. मृतक की पहचान ओड़िशा के म्यूरभंज जिला के रोरूवां थानांतर्गत नुवाबेड़ा निवासी मिथुन पिंगुवा (20) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मिथुन शनिवार को ओड़िशा से बाइक (ओडी-09बी 4488) पर सवार होकर जगन्नाथपुर के कंदारकोड़ा गांव में रिश्तेदार के घर अपनी शादी कार्ड देने आया था. शाम को वह बाइक से साप्ताहिक बाजार जैंतगढ़ गया. यहां से घर ओड़िशा के लिए निकला. रास्ते में मुंडुई नाला स्थित तीखे मोड़ पर उसने बाइक पर से संतुलन खो दिया और वह पेड़ टकरा गया. सिर पर गंभीर चोट आने पर उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना जानकारी दे दी है.