चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत रेंगड़ाहातु के मंगलसाई टोला निवासी गुना कोड़ा (30) की पुरानी रंजिश में चार ग्रामीणों ने पत्थर से मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार आधी रात की है. गांव के लोग मागे पर्व को लेकर अखाड़े में नाच-गान कर रहे थे. तभी रात 12 बजे उक्त चारों गुना कोड़ा के घर हड़िया पीने के बहाने पहुंचे तथा उसे नाच का बहाना बनाकर घर से बुला ले गये एवं घर से कुछ ही दूरी पर उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी. शनिवार सुबह जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. उधर मृतक के छोटे भाई डांगुर कोड़ा ने गांव के बैंकुठ हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, पांडु कोड़ा और रुगू कोड़ा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने बैंकुंठ कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि बाकी तीन फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. डांगुर ने बताया कि दो साल पहले उक्त चोरों बबलू हेंब्रम का खस्सी चुराकर खा गये थे, लेकिन उसका इल्जाम गुना पर डाला जा रहा था. इसीको लेकर गुना का उक्त चारों से झगड़ा चल रहा था. उसने बताया कि शुक्रवार को चारों उसके घर आये तथा गुना को नाच के बहाने बुलाकर ले गये एवं रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी.