13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 42 अखाड़े आज निकालेंगे जुलूस उपद्रवियों पर ड्रोन से रखी जायेगी निगरानी

बंद रहेंगी शराब की दुकानें महावीरी पताकों से पटा पश्चिम सिंहभूम चाईबासा : चुनावी सरगर्मी के बीच चाईबासा में शनिवार को रामनवमी का जुलूस निकलेगा. जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं जुलूस […]

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

महावीरी पताकों से पटा पश्चिम सिंहभूम
चाईबासा : चुनावी सरगर्मी के बीच चाईबासा में शनिवार को रामनवमी का जुलूस निकलेगा. जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
इधर, शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकला, जो पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी, जैन मार्केट चौक, बस स्टैंड रोड, गुरुद्वारा, मेरी टोला, बड़ी बाजार क्षेत्र से होते हुए पुन: सदर थाना पहुंचकर समाप्त हो गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओ परितोष ठाकुर व एसडीपीओ अमर कुमार पांडे कर रहे थे. इधर, रामनवमी को लेकर शहर पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. शहर के हर चौक-चौराहों पर महावीरी झंडे से पट गये हैं.
पूजा सामग्री समेत महावीरी झंडा खरीदने के लिए बाजारों भीड़ रही. मंदिरों में भक्ति के गीत गूंज रहे हैं. मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया हैं. सभी अखाड़ों में अस्त्र-शस्त्र का खेल व प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रामनवमी की पूर्व संध्या पर विभिन्न अखाड़ों की ओर से रात साढ़े दस बजे से रामनवमी जुलूस निकाला गया. बड़ी बाजार क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों ने यशोदा सिनेमा हॉल चौक तक जुलूस निकाला. वहीं सदर बाजार बाबा मंदिर से भी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल कलाकारों ने खेलों का करतब दिखाये.
महावीर मंडल के नेतृत्व में निकलेगा जुलूस महावीर मंडल के नेतृत्व में शनिवार को 42 अखाड़ों की ओर से रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. रामनवमी जुलूस नदी पार मोचीसाई, पुलहातु, कुम्हारटोली, ग्वालापट्टी, कुम्हारटोली दुर्गामंदिर, हिंद चौक, मेरीटोला, बरकंदाजटोली, गाड़ीखाना, पिल्लई हॉल, अमला टोला, सदर बाजार दुर्गामंदिर, बाल मंडली, छोटा नीमडीह, बड़ा नीमडीह, गांधी टोला, गुटुसाई, जेएमपी चौक, खप्परसाई, रेलवे स्टेशन कॉलोनी, बांधपाड़ा, टुंगरी, सेनटोला आदि अखाड़े शामिल होंगे. जुलूस के लिए रूट निर्धारण कर दिया गया, जहां रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. वहीं जनरेटर की भी व्यवस्था की गयी है. सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचेंगे. यहां से छोटा नीमडीह, बालमंडली, स्कॉट स्कूल, सदर बाजार चौक होते हुए शहीद पार्क, यशोदा सिनेमा चौक, हिंदी चौक, कुम्हार टोली, बड़ीबाजार डाउन होते हुए पुन: मेन रोड पहुंचेंगे. यहां से सभी जुलूस अपने अपने अखाड़े की ओर निकल जायेंगे.
दंडाधिकारी समेत जवानों की हुई तैनाती
रामनवमी जुलूस को लेकर आठ जगहों पर बांस से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 500 के करीब पुलिस बल नियुक्त की तैनाती की गयी है. 46 दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की 1-4 की संख्या में होंगे. जबकि लाठी पार्टी 1-4 की विभिन्न अखाड़े और चौक-चौराहों पर तैनाती रहेंगी. रामनवमी जुलूस की नियंत्रण कक्ष के लिए अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर और एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय को वरीय प्रभार दिया गया हैं. उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा निर्गत सूची में कहा गया है कि जुलूसों का नियंत्रण करने के लिए पुलिस एक्ट की धारा 30-32 तथा सीआरपीएफ की धारा 144 की सहायता लेनी होगी. वहीं रामनवमी के दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें