पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संविधान निर्माता की जयंती मनी
चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. दो चरणों में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह ने भारत माता व बाबा साहेब की तस्वीर पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे.
वे भारतीय संविधान के जनक के रूप में सदैव स्मरण किये जायेंगे. वे समय व श्रम के बड़े हिमायती थे. इन्हीं गुणों के कारण पंडित नेहरू ने उन्हें अपने मंत्रीमंडल में कानून मंत्री तथा संविधान सभा के मसौदा समिति का अध्यक्ष बनाया. भारत का संविधान इन्हीं की देन है. गणिताचार्य संजय कुमार ने बाबा साहेब का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा. यही कारण है कि उन्होंने हमेशा समाज में फैली कुरीतियों एवं अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद किया. विभा दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.