चक्रधरपुर : बंडामुंडा के एमएसएल यार्ड में बुधवार को रेलवे ओएचइ तार पर अचानक एक एस्बेस्टस गिर गया. जिससे ओएचइ तार से कुछ देर तक चिंगारी निकलने लगी और ट्रैक्शन का फ्यूज उड़ गया. जिससे ट्रैक्शन फेल हो गया. इस हादसे के कारण ट्रेन संख्या 13288 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को करीब 13 मिनट तक रोक दिया गया.
रेलवे टीआरडी विभाग द्वारा ओएचइ तार की मरम्मत करने के बाद फिर से ट्रेनों की आवाजाही संभव हो सकी. घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच करने कर ठेकेदार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यह घटना बुधवार की सुबह 11.30 बजे घटी. मालूम हो कि एमएसएल यार्ड के छत पर लगे पुराने एस्बेस्टस को बदल कर नये एस्बेस्टस लगाने का कार्य हो रहा है. जो एक ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है. निर्माण कार्य के दौरान ही मजदूरों के हाथ से एस्बेस्टस फीसल कर नीचे रेलवे के ओएचइ तार पर गिर गया. जिससे ओएचई तार में चिंगारी निकलने के बाद ट्रैक्शन का फ्यूज उड़ गया.