मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत डिंबुली पंचायत के दाउतुम्बा में सोमवार देर रात अपराधियों ने गांव में खड़े एक यात्री वाहन (छोटा हाथी-जेएच 05 एटी/0603) को फूंक दिया तथा घरों, गुमटी व अन्य जगहों पर पोस्टर साट गये. हस्तलिखित पोस्टरों में वेदांता कंपनी के प्लांट का विरोध किया गया है.
मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की तथा साटे गये पोस्टर जब्त कर लिये. पुलिस ने बताया कि यह नक्सली वारदात नहीं है.

