चक्रधरपुर : ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर्स यूनियन दपू की बैठक चाईबासा में मंगलवार को राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर ट्रैक मेंटेनरों ने कहा कि चक्रधरपुर मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड के आदेशों की अवहेलना की जा रही है. पिछले दिनों बोर्ड के चेयरमैन ने रेल मंडल का एक दिवसीय दौरा किया था.
इस दौरान उन्होंने किसी भी विभागीय परीक्षा में 10 फीसदी ट्रैक मेंटेनरों के सम्मलित होने की अनुमति दी थी. लेकिन इस आदेश का रेल मंडल में पालन नहीं हो रहा है. रेल मंडल में कई सेक्शन पर रिस्ट्रक्चरिंग ठीक से नहीं हुआ है. रॉक्सी, रंगड़ा, करमपदा, तोपाडीह, तालाबुरु, सिंगपोखरिया, झींकपानी के रेलकर्मियों के लिए पर्याप्त रेल आवास नहीं है.
मेडिकल, शुद्ध पेयजल आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं. इस दौरान 14 अप्रैल को भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जोनल महामंत्री राजीव रंजन सिंह, जोनल अध्यक्ष रामध्यान प्रसाद, सुनील कुमार, किशोर महतो, पंकज कुमार यादव, विनोद महतो, मुजिबउररहमान आदि मौजूद थे.