गिरफ्तार पूरन सिंह को लाया गया चाईबासा
Advertisement
अवैध भट्ठी ध्वस्त कर पुलिस ने बहा दी सैकड़ों लीटर शराब, एक गिरफ्तार
गिरफ्तार पूरन सिंह को लाया गया चाईबासा जगन्नाथपुर : एसपी के निर्देश पर जगन्नाथपुर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने खुटियापदा गांव में छापेमारी कर एक अवैध देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही मौके से सैकड़ों लीटर जावा महुआ शराब को बहाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान एक […]
जगन्नाथपुर : एसपी के निर्देश पर जगन्नाथपुर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने खुटियापदा गांव में छापेमारी कर एक अवैध देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही मौके से सैकड़ों लीटर जावा महुआ शराब को बहाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार गया है.
जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर शुक्रवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एवं उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार प्रजापति के नेतृत्व में खुटियापादा गांव में छापेमारी की गयी.
यहां शराब बनाते हुए पूरन सिंकू (42), पिता चुंबरू सिंकू को गिरफ्तार कर चाईबासा ले आया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान अागे भी जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई तो की ही जायेगी, साथ ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिनकी भूमि पर अवैध शराब निर्माण किया जायेगा.
वहीं उत्पाद पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति ने कहा कि अवैध रूप से शराब बनाने वालों पर उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धारा अंतर्गत कांड दर्ज किया जायेगा. अभियान में एएसआइ सोमाय टुडू, उत्पाद अवर निरीक्षक अमित सिंह, हवलदार जागेश्वर प्रसाद मेहता, चालक हवलदार कृष्णा मोहन ठाकुर समेत पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement