चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग चारमोड़ के समीप हुआ हादसा
चक्रधरपुर : बाइक सवार के खाई में गिरने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे घटी. तीन युवक बाइक पर सवार होकर टोकलो हाट बाजार से चक्रधरपुर लौट रहे थे.
इस दौरान चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग चारमोड के समीप बाइक के अनियंत्रित हो जान से खाई में गिर गये. जिससे बाइक सवार सिमिदीरी गांव निवासी निरंजन तुबिड़, गोदामढ़ीपा निवासी रंजीत मिंज व दलकी निवासी सिकंदर सोय गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें घटना स्थल से अस्पताल पहुंचाया.