चाईबासा : मंझारी थाना अंतर्गत लुपुंगहातु गांव में गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे व्रजपात से चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में लुपुंगहातु निवासी गुरू पिंगुवा, डिसीयू चांपिया, उचे चांपिया व रतनाबेड़ा निवासी ट्रैक्टर चालक कृष्णा मुंदईया शामिल हैं. सभी लोग गांव के अस्थायी ईट भट्टे से घर बनाने के लिये ट्रैक्टर पर ईटा लोड कर रहे थे. इसी दौरान अचानक आंधी-पानी के साथ हुई व्रजपात से यह घटना घटी.
Advertisement
चाईबासा में वज्रपात से चार लोगों की मौत
चाईबासा : मंझारी थाना अंतर्गत लुपुंगहातु गांव में गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे व्रजपात से चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में लुपुंगहातु निवासी गुरू पिंगुवा, डिसीयू चांपिया, उचे चांपिया व रतनाबेड़ा निवासी ट्रैक्टर चालक कृष्णा मुंदईया शामिल हैं. सभी लोग गांव के अस्थायी ईट भट्टे से घर बनाने के लिये ट्रैक्टर […]
जानकारी के अनुसार उचे चांपिया लुपुंगहातु स्थित खेत में बनाये गये अस्थायी ईट भट्टे से घर बनाने के लिये ट्रैक्टर से ईटा ले जाने के लिए आया था. चारों मिलकर ट्रैक्टर में ईटा लोड कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी.
ट्रैक्टर में लोड ईटों को बचाने के लिये चारों ट्रैक्टर में तिरपाल बांध रहे थे. इसी क्रम में आंधी-पानी के साथ बिजली चमकी. जबतक सभी संभल पाते बिजली ट्रैक्टर पर आ गिरी. इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घटनास्थल पर ही तड़पते रहे. कुछ देर बाद गांव के लोगों को ईट भट्टे के पास बिजली गिरने व उसके चपेट में आने से चारों के घायल होने की सूचना मिली.
इसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. रात करीब नौ बजे सभी को इलाज के लिये निजी वाहन से सदर अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement