चाईबासा : तांतनगर ओपी के लोवाहातु पुलिया के पास गुरुवार को दो बाइकों में टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गये. इसमें कोकचो निवासी दया गोप (26) गंभीर रूप से घायल हो गया. दया गोप ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से कोकचो आया था.
खाना खाने के बाद तीनों साप्ताहिक बाजार तांतनगर जा रहे थे. इसी दौरान लोवाहातु पुलिया के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. दोनों घायलों का सीधे जमशेदपुर ले जाया गया. दया ने बताया कि दोनों साथी बड़ाबांबो के रहनेवाला हैं. वे तीनों गम्हरिया के एक कंपनी में काम करते हैं.