चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिबिंया निवासी रीता पान ने अपने पति हरिचरण गागराई के खिलाफ थाने में मारपीट व प्रताड़ना की शिकायत की थी. इस मामले में गुरुवार को महिला थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया. इसके बाद दंपती घर चले गये. महिला ने बताया कि 15 साल पहले दोनों की शादी हुई.
उसके बच्चे हैं. छह माह पहले पति ने डिलियामार्चा गांव की महिला से दूसरी शादी की. दोनों बाहर रहते हैं. कभी-कभी उसका पति गांव जाता है. पति घर में पैसा भी नहीं देता था. पैसे की मांग करने पर मारपीट और प्रताड़ित करता था. जान से मारने की धमकी देता था. वह अपने मायके तिरिलबासा में बच्चों को लेकर रह रही थी.