चक्रधरपुर/चाईबासा : टोकलो थाना अंतर्गत बांझीकुसुम-झरझरा मुख्य मार्ग पर अरंगा गांव के पास बुधवार को करीब एक बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतक महावीर उर्फ मोटू दोंगो (34) पोटका के कोल बस्ती का निवासी था. आगामी शुक्रवार (8मार्च) को उसकी शादी होनी थी. वह […]
चक्रधरपुर/चाईबासा : टोकलो थाना अंतर्गत बांझीकुसुम-झरझरा मुख्य मार्ग पर अरंगा गांव के पास बुधवार को करीब एक बजे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतक महावीर उर्फ मोटू दोंगो (34) पोटका के कोल बस्ती का निवासी था. आगामी शुक्रवार (8मार्च) को उसकी शादी होनी थी.
वह दो दोस्तों के साथ अपनी शादी का कार्ड बांटकर स्कूटी से झरझरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक तीनों स्कूटी से गिर कर जख्मी हो गये. घटना में मृतक के दोस्त दीपक तांती व राजू कश्यप भी जख्मी हो गये. महावीर अपने माता-पिता का इलकौता बेटा था.
जानकारी के अनुसार महावीर दोस्तों के साथ रिश्तेदारों को अपनी शादी का कार्ड बांटकर स्कूटी (जेएच05 एवी- 2055) से झरझरा जा रहा था. केरा स्थित आरंगा गांव के पास मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से तीनों सड़क किनारे गिर पड़े. इससे महावीर और दीपक को गंभीर चोटें आयीं, जबकि राजू को हल्की चोट आयी, इसके बाद तीनों आधे घंटे तक सड़क किनारे तड़पते रहे.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस 108 एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची तब उन्हें अनुमंडल अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महावीर को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.