आनंदपुर : आनंदपुर थाना अंतर्गत वनशक्ति मंदिर के पास निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से खटंगबेड़ा निवासी मानसिद्ध बारला (58) की मौत हो गयी. वह अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए साइकिल से मनोहरपुर स्थित बेटी-दामाद के घर आ रहा था तभी यह हादसा हुआ. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी की मृत्यु हो गयी थी.
घटना मंगलवार देर शाम की है. पुलिस ने बताया कि मानसिद्ध अपनी बेटी के घर मनोहरपुर जा रहा था. वह नशे में था. अंधेरा होने से उसे निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदा गया गड्ढा दिखायी नहीं पड़ा. इससे वह साइकिल सहित गड्ढे में जा गिरा तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक के बड़े भाई जोलेन बारला ने पुलिस को बताया कि मानसिद्ध की तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी खटांगबेड़ा में आंगनबाड़ी सेविका थी. पत्नी का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने के लिए फोटो व अन्य कागजात लेकर वह बेटी-दामाद के पास मनोहरपुर आ रहा था.