फार्मासिस्ट छुट्टी पर, आयुष चिकित्सक के सहारे इमरजेंसी सेवा
Advertisement
न डॉक्टर हैं न नर्स, भगवान भरोसे मरीज
फार्मासिस्ट छुट्टी पर, आयुष चिकित्सक के सहारे इमरजेंसी सेवा सोनुआ : सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दो डॉक्टरों के आरोप प्रत्यारोप व कर्मचारियों के विरोध के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. इस बीच एक डॉ नरेश बास्के छुट्टी पर चले गए हैं. वहीं वर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ जयश्री किरण सोमवार को ओपीडी में […]
सोनुआ : सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दो डॉक्टरों के आरोप प्रत्यारोप व कर्मचारियों के विरोध के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. इस बीच एक डॉ नरेश बास्के छुट्टी पर चले गए हैं. वहीं वर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ जयश्री किरण सोमवार को ओपीडी में मरीजों को देखकर चली गयीं.
इमरजेंसी सेवा का जिम्मा आयुष चिकित्सक डॉ निर्मल आदक को दे दिया. इस बीच शाम 5 बजे पालुहासा गांव से आये डेढ़ वर्षीय गोपी लुगुन तीन दिनों से पेशाब नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचा. उसका पेट पूरा फूल गया था. अस्पताल में चिकित्सक व एएनएम नहीं थे. इसपर आयुष चिकित्सक ने बच्चे को सदर अस्पताल रेफर किया. ड्रेसर पूनम ने उक्त बच्चे को इंजेक्शन लगाया.
चिकित्सकों की कमी है : डॉ जयश्री
चिकित्सा प्रभारी डॉ जयश्री किरण ने बताया कि डॉ नरेश बास्के छुट्टी पर हैं. उन्हें अबतक प्रभार पूरा नहीं दिया गया है. यहां चिकित्सकों की भारी कमी है. यहां के दो डॉक्टरों को अन्यत्र प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. सिविल सर्जन को जानकारी दी गयी है. यहां कुल चार डॉक्टरों का पद है.
ड्रेसर कर रही एएनएम व फार्मासिस्ट का काम : सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को चिकित्सा प्रभारी स्वयं ओपीडी में मौजूद थीं. वहीं फार्मासिस्ट की जगह दवा कक्ष में अस्पताल की ड्रेसर पूनम बैठी थीं. वह मरीजों के परचा देख दवा दे रही थी. शाम को इमरजेंसी सेवा में वही ड्रेसर एएनएम के नहीं रहने पर बच्चे को इंजेक्शन दे रही थी. ड्यूटी में तैनात एएनएम गायब थी. उपस्थित आयुष चिकित्सक एएनएम के बारे कोई जानकारी नहीं दे पाए.
सोनुआ सीएचसी पर 1.13 लाख की आबादी निर्भर : सोनुआ सीएचसी में सोनुआ व गुदड़ी प्रखंड के करीब एक लाख 13 हजार आबादी स्वास्थ्य सेवा लेती है. इसमें एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 30 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. चिकित्सकों के टोटा के वजह से पूरा सिस्टम फेल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement