चक्रधरपुर : ईसाई समुदाय महासभा की बैठक सोमवार को सौरभ लॉज में केंद्रीय अध्यक्ष मनोरंजन बोदरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक से पूर्व पादरी जेम्स हेंब्रोम ने पुलवामा हमले में शहीद जवान व उनके परिवार के लिए प्रार्थना की. केंद्रीय अध्यक्ष मनोरंजन बोदरा ने कहा कि समाज का निर्माण कई वर्गों एवं धर्मों के व्यक्तियों के मिलने से बनता है.
लेकिन वर्तमान में कुछ असामाजिक तत्व सामाजिक एकता को तोड़ने का काम कर रहे है. वैसे लोगों को चिह्नित करना आवश्यक है. ये गांव-गांव में जाकर धर्म के नाम पर गलत बातों को फैलाने का काम कर रहे है. अगर इन्हें सरना समाज की चिंता है, तो पहले सरना धर्म कोड दे.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरना धर्म कोड एवं हो भाषा को आठवीं अनुसूची में जल्द से जल्द मान्यता दी जाये. महासचिव पतरस लुगुन ने कहा कि वर्तमान समय में ईसाईयों को भी राजनीति के संबंध में चर्चा करनी चाहिए. जिप सदस्य जसफीन हमसाय ने कहा कि जंगलों में निवास करने वाले किसी भी हाल में जंगल-जमीन खाली नहीं करेंगे. मौके पर संजय शर्मा, दामु बुडीउली, सरेंद्र बालमुचू, इलियास नाग, साधुचरण बारजो, सलील सेशन तिर्की, सिमोन पुरती आदि मौजूद थे.