चक्रधरपुर : राजकीय रेल पुलिस की अंचल स्तरीय मासिक अपराध संगोष्ठी चक्रधरपुर में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता राजकीय रेल पुलिस अंचल निरीक्षक रामलाल उरांव ने की. श्री उरांव ने जीआरपी प्रभारियों को जीरो क्राइम पर फोकस कर काम करने को कहा.
डांगुवापोसी, चाईबासा, मनोहरपुर, राजखरसावां व चक्रधरपुर प्रभारियों से थानों में लंबित पड़े मामलों के निष्पादन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से फरार आरोपियों का सत्यापन कर व न्यायालय से आदेश पत्र लेकर वारंटियों का जोर शोर से धरपकड़ अभियान चलाने का आदेश दिया. मौके पर चक्रधरपुर जीआरपी थाना के उमेश कुमार सिंह, राजखरसावां के प्रधान मार्डी, मनोहरपुर के नागेंद्र राय, चाईबासा के हरिशंकर मिश्रा व डांगुवापोसी के इमरान अहमद मौजूद थे.