चाईबासा, डांगुवापोसी व बांसपानी समेत 14 स्टेशनों पर रुकेगी
Advertisement
टाटा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन चार मार्च से चलेगी
चाईबासा, डांगुवापोसी व बांसपानी समेत 14 स्टेशनों पर रुकेगी चक्रधरपुर : 4 मार्च से 25 जून तक टाटा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसका ठहराव चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जिरुली, केंदुझरगढ़, सुकिनदा रोड, निरज मरथापुर, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर समेत 14 स्टेशनों पर होगा. ट्रेन में एक एसी टू टीयर, दो एसी थ्री टीयर, सात स्लीपर कोच व […]
चक्रधरपुर : 4 मार्च से 25 जून तक टाटा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसका ठहराव चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, जिरुली, केंदुझरगढ़, सुकिनदा रोड, निरज मरथापुर, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर समेत 14 स्टेशनों पर होगा. ट्रेन में एक एसी टू टीयर, दो एसी थ्री टीयर, सात स्लीपर कोच व छह जेनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.टाटा-काचीगुड़ा स्पेशल (07439) ट्रेन टाटानगर से प्रत्येक मंगलवार की रात 10.50 बजे खुलेगी व गुरुवार सुबह 5 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी. विपरीत दिशा में काचीगुड़ा-टाटा स्पेशल (07438) ट्रेन काचीगुड़ा से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1 बजे से चलेगी और दूसरे दिन रात 7. 45 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement