मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उन्धन गांव के मोड़ पर हुई दुर्घटना
Advertisement
दो बाइक भिड़ी, चार युवक घायल
मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उन्धन गांव के मोड़ पर हुई दुर्घटना मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उन्धन गांव के मोड़ पर दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत होने से कुल 4 युवक घायल हो गये. दोनों बाइकों में सवार सभी लोग घायल हो गये है. घायलों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उन्धन गांव के मोड़ पर दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत होने से कुल 4 युवक घायल हो गये. दोनों बाइकों में सवार सभी लोग घायल हो गये है. घायलों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मनोहरपुर के पुराना पानी गांव निवासी अभिजीत बादी व उनका छोटा भाई अनुराग बादी बाइक (जेएच06के /0365) पर सवार थे. उन्धन गांव के मोड़ पर सामने से आ रही एक बाइक (ओआर14 के / 4766 ) से उनकी भिड़ंत हो गयी. दूसरी बाइक में बाइक चालक एमानुएल तिग्गा व बासुदेव तांती सवार थे.
इस दुर्घटना में दोनों बाइकों में सवार सभी चारों लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ कमलेश प्रसाद ने प्राथिमिक इलाज के बाद अभिजीत व एमानुएल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं मनोहरपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement