वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने लगे थे
आदित्यपुर : बुधवार की शाम आरआइटी मोड़ के पास पुलिस ने दो युवकों को एक रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. यह जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ अपराधियों के बाइक से आर्म्स लेकर घूमने की गुप्त सूचना मिली थी. उन्हें पकड़ने के लिएचेकिंग लगायी गयी थी, लेकिन वह नहीं पकड़ा गया. अपराधियों की एक स्कूटी का नंबर भी मिला था, जांच में वह नंबर किसी दूसरी गाड़ी का पाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कोदेखकर एक स्कूटी पर सवार दो युवक भागने लगे.
स्कूटी की डिक्की से मिला रिवाल्वर
उन्हें पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली गयी तो स्कूटी की डिक्की से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. रिवाल्वर पर मेड इन जापान लिखा हुआ है. पकड़े गये युवकों की पहचान कुलुपटांगा के आकाश व सहारा गार्डेन सिटी के शुभम के रूप में की गयी. दोनों युवकों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये. वहीं युवकों को कहना है िक उन्हें कुछ लोगों ने साजिश के तहत फंसा दिया है.