चाईबासा : पाकिस्तान की गिरफ्त से भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की सुरक्षित देश वापसी के लिए चाईबासा के गांधी मैदान में प्रार्थना सभा की गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की गयी कि अभिनंदन जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट आयें.
मौके उद्योग व्यवसाय कांग्रेस के चेयरमैन राधमोहन बनर्जी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीला नाग, कांग्रेस चेयरमैन इंदुशेखर तिवारी, आदिवासी कांग्रेस जिला चेयरमैन महेंद्र जामुदा, मानवधिकार कांग्रेस जिला चेयरमैन लियोनार्ड बोदरा, कांग्रेस ग्रामीण विकास चेयरमैन रितेश तमसोय, जिला कांग्रेस वरीय उपाध्यक्ष सुरेश सवैयां आदि उपस्थित थे.
अभिनंदन की रिहाई के लिए मशाल जुलूस :
गुवा : मुखिया रामनाथ समद की अगुवाई में कल्याण नगर में बुधवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाली गयी. भारत के समर्थन में निकली इस रैली में लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद एवं पाकिस्तान विरोधी नारा लगाये. हाथों में मशाल लिए लोगों ने विंग कमांडर अभिनंदन को जल्द रिहा करने की मांग की. मौके पर प्रहलाज साहनी समेत अन्य मौजूद थे.