चाईबासा : बीएड की एक छात्रा को फोन कर परेशान करने के आरोपी गितिलिपी निवासी रेलवे इंजीनियर सतीश चंद्र बुड़ीउली को मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चेन्नई में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत है. मंझारी निवासी छात्रा ने थाने में ओरापी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
छात्रा तांबो चौक में भाड़े के मकान में रहकर बीएड की पढ़ाई करती है. इसी बीच उसकी फोन पर सतीश से दोस्ती हो गयी. बाद में उनकी दोस्ती टूट गयी, उसने सतीश से बात करना बंद कर दिया. लेकिन सतीश उसके पीछे पड़ा रहा. वह हमेशा फोन कर उसे तंग करने लगा.