Advertisement
चाईबासा : सीएम ने किया बाइक एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन
चाईबासा : जहां चौपहिया एंबुलेंस नहीं जा पाती, वहां अब दुपहिया (बाइक) एंबुलेंस जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस लोगों का सहारा बनेंगी. इनके नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे. ये बाइक एंबुलेंस हर गांव का भ्रमण करेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को समाहरणालय में एंबुलेंस का उद्घाटन पर अपने संबोधन में कहीं. मुख्यमंत्री […]
चाईबासा : जहां चौपहिया एंबुलेंस नहीं जा पाती, वहां अब दुपहिया (बाइक) एंबुलेंस जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस लोगों का सहारा बनेंगी. इनके नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे. ये बाइक एंबुलेंस हर गांव का भ्रमण करेगी.
उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को समाहरणालय में एंबुलेंस का उद्घाटन पर अपने संबोधन में कहीं. मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस का विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है आगे भी करेगी. अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की ओर से सारी सुविधा मुहैया करायी जाती है. समारोह में मंत्री सीपी सिंह, आयुक्त विजय कुमार सिंह, डीआइजी कुलदीप द्विवेदी, उपायुक्त अरवा राजकमल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement