Advertisement
मझगांव : ओल्हानिया व बुरूईकुटी गांव में घुसे हाथियों के दल ने पांच लोगों के घर तोड़ डाले, धान व चावल खा लिया
मझगांव : मझगांव प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक कई दिनों से जारी है. जिससे स्थानीय ग्रामीण घर छोड़ने को विवश हैं. शनिवार देर रात को 30 – 35 जंगली हाथियों के झुंड ने मझगांव प्रखंड की घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत ओल्हानिया व बुरुईकुटी गांव में जम कर उत्पात मचाया. दर्जनों घरों को तोड़ कर घर […]
मझगांव : मझगांव प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक कई दिनों से जारी है. जिससे स्थानीय ग्रामीण घर छोड़ने को विवश हैं. शनिवार देर रात को 30 – 35 जंगली हाथियों के झुंड ने मझगांव प्रखंड की घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत ओल्हानिया व बुरुईकुटी गांव में जम कर उत्पात मचाया. दर्जनों घरों को तोड़ कर घर में रखे धान के पूड़ा, चावल, गेंहु, को खा गये.
घर के काफी सामानों को तोड़ डाला. कई घरों में लोग सो रहे थे. तब हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिसके कारण सो रहे लोग घरों से भाग कर किसी तरह अपना व परिवार वालों की जान बचा पाये. इससे पूर्व हाथियों के झुंड ने अधिकारी पंचायत के कई घरों को तोड़कर धान, चावल, गेंहु, सब्जी बगान को खा चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement