21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : साढ़े तीन किलो चांदी की मूर्ति व जेवरात ले भागे चोर

घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति भवन-राम मंदिर परिसर में बुधवार रात ताला तोड़कर घुसे चोरों ने दादी की साढ़े तीन किलो चांदी की मूर्ति, गहने, सोने चांदी के बरतन समेत करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने दादी मंदिर के साथ-साथ परिसर में स्थित राम मंदिर, पंचमुखी हनुमान […]

घाटशिला : घाटशिला के अग्रसेन स्मृति भवन-राम मंदिर परिसर में बुधवार रात ताला तोड़कर घुसे चोरों ने दादी की साढ़े तीन किलो चांदी की मूर्ति, गहने, सोने चांदी के बरतन समेत करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली.
चोरों ने दादी मंदिर के साथ-साथ परिसर में स्थित राम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों से भी देवी-देवताओं के गहने भी चुरा लिये. विरोध में गुरुवार को मारवाड़ी समाज के साथ मिलकर लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया.
लोगों ने घाटशिला के बाजारों को बंद करा दिया, मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने दादी मंदिर के आगे बैठ कर विरोध जताया और विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. मामले को लेकर मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सूचना पाकर डीआइजी कमलजीत द्विवेदी व एसएसपी अनूप बिरथरे भी पहुंचे. जांच में डीआइजी, एसएसपी, सीआइडी, फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड टीम लगी है. सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. चोरों की जानकारी देने वालों को लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की गयी है.
अग्रेसन स्मृति भवन परिसर में स्थित दादी मंदिर समेत अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों से लाखों के जेवरातों की चोरी हुई है. चोर चांदी से निर्मित दादी की मूर्ति भी ले गये हैं. पुलिस मामले का शीघ्र खुलासा करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें