चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग ने मंगलवार को एडीसी अजीत शंकर को ज्ञापन सौंपकर नगर पर्षद की परिसंपत्तियों को नगर पर्षद के हवाले करने की मांग दोहरायी है.
अध्यक्ष ने एडीसी को बताया कि कैप्टन बांध, मंगलाहाट, दैनिक बाजार गुदड़ी, गांधी मैदान, सिंहभूम स्पोर्ट एसोसिएशन मैदान, पिल्लई हॉल, बिरसा इंडोर स्टेडियम, सदर अस्पताल की दुकानें आदि नगर पर्षद की परिसंपत्ति है. पर, अभी इस पर नप का मालिकाना हक नहीं होने के कारण राजस्व नप को न मिलकर अन्य स्त्रोत को मिल रहा है. इस पर शीघ्र विचार करने की एडीसी से अपील की.