Advertisement
चाईबासा : मधु कोड़ा की पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय
कोड़ा दंपती ने कहा- कांग्रेस में है दम, क्योंकि 2019 में आ रहे हैं हम चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. उनकी जय भारत समानता पार्टी का भी कांग्रेस में विलय हो गया. श्री कोड़ा ने चाईबासा के कांग्रेस भवन में आयोजित परस्पर संवाद सह कार्यकर्ता सम्मेलन में […]
कोड़ा दंपती ने कहा- कांग्रेस में है दम, क्योंकि 2019 में आ रहे हैं हम
चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. उनकी जय भारत समानता पार्टी का भी कांग्रेस में विलय हो गया. श्री कोड़ा ने चाईबासा के कांग्रेस भवन में आयोजित परस्पर संवाद सह कार्यकर्ता सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
सम्मेलन में श्री कोड़ा ने कहा : जब जभासापा का मेरा लीडर (गीता कोड़ा) ही आ गया, तो फिर हम वहां क्या करते इसलिए पूरी पार्टी का विलय कर मैं भी झंडे के साथ डंडे की तरह कांग्रेस में शामिल गया. हमारे मन में कांग्रेस के लिए श्रद्धा है, जिस कारण जगन्नाथपुर विधायक पहले पार्टी छोड़ कर गयीं, फिर मैंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं, गीता कोड़ा ने कहा कि कोल्हान की हवा को बदल देंगे. उन्होंने कहा : कांग्रेस में हैं दम, इसलिए 2019 में आ रहे हैं हम. कांग्रेस ही एक पार्टी है जो आगामी चुनाव में बीजेपी को बोरिया-बिस्तर समेटने को मजबूर कर सकती है.
इसके पूर्व पूर्व पोस्ट ऑफिस चौक से पूर्व सीएम मधु कोड़ा, जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा अपनी जभासापा के कार्यकर्ता व समर्थकों संग गाजे-बाजे के बाद शहर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने की.
मंच का संचालन इंटक अध्यक्ष राहुल आदित्य ने किया. मौके पर मुख्य रूप से जिला को-ऑडिनेटर रमा खलको, पूर्वी सिंहभूम के को-ऑडिनेटर अशोक चौधरी, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष विजय खां, विजय कुमार सामड, छोटे लाल महतो, पूर्व सांसद डीपी जामुदा, पूर्व मंत्री डीएम चांपिया आदि वरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चार वर्षों में चीन ने 1400 बार लांघी सीमा: डॉ अजय
सम्मेलन में डॉ अजय ने कहा : प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है, फिर भी चीन पिछले चार सालों में 1400 बार चीन भारत की सीमा कैसे पार गया जिसमें सबसे ज्यादा जवान भारत के शहीद हुए? उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल घोटाले की जांच का खुलासा नहीं हो सके, इसलिए बीजेपी सरकार ने 24 घंटे के भीतर सीबीआइ डायरेक्टर का तबादला करा दिया. डॉ अजय ने कहा कि देश में आपस में लड़ाई करने वालों का तबादला किया जा रहा है, तो फिर झारखंड में सबसे पहले रघुवर दास व सरयू राय को पद से हटाया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement