Advertisement
झारखंड राज्य किसान सभा का धरना-प्रदर्शन
सोनाहातू : झारखंड राज्य किसान सभा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में 17 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना में मुख्य वक्ता राज्य किसान सभा के सचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. राज्य की शासन व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी […]
सोनाहातू : झारखंड राज्य किसान सभा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में 17 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना में मुख्य वक्ता राज्य किसान सभा के सचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. राज्य की शासन व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. किसान, मजदूर, गरीब महंगाई से परेशान हैं.
माकपा के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि क्षेत्र में सुखाड़ होने से धान की फसल मर गयी है. किसानों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोग पलायन के लिए मजबूर हैं. सरकार को अविलंब राहत कार्य चलाने की जरूरत है. जिला सचिव विश्वदेव सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य को दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है.
सभा ने बीडीओ की अनुपस्थिति में बीसीओ अनुराग होरो को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर रामधन मछुवा, रतन महतो, पूर्वी अध्यक्ष गुरुवा सिंह मुंडा, हरिहर महतो, हरीशचंद्र प्रमाणिक, हृदयनाथ सिंह मुंडा, बसंत सिंह मुंडा, महावीर सिंह मुंडा, किसान मजदूर, महिलाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement